The Solution for any problem through Vaastu.

T.R. Bhandari's

Bhandari Vaastu Consultancy वास्तु विषय की सार्थकता | Bhandari Vaastu Consultancy | Indian Vaastu | Vaastu Shastra | Hyderabad | India

यंत्र - एक दिवास्वप्न??

प्रश>>: हमने दो वर्ष पहले यह मकान बनाकर इसमें रहना शुरू किया था। मैं नौकरी कर रहा हूँ तथा मकान के एक हिस्से में मेरे पुत्र के लिये एक दुकान लगाई है। दुकान में आमदनी की अपेक्षा नुकसान ज्यादा हो रहा है। मेरी पत्नि का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है। धन-हानि एवं गृह-कलह के कारण मानसिक अशांति रहती है। हमारी समस्याओं से समाधान प्राप्त करने के लिये एक पंडित ने पूजा करवाकर मकान में एक वास्तु-दोष निवारण यंत्र तथा एक कुबेर यंत्र स्थापित करवाया था, लेकिन यह बेअसर ही साबित हुए। कृपया हमारे मकान के वास्तु-दोषों का समाधान तथा नया बोरवेल बनाने का स्थान बताये।

उत्तर: आपके मकान के उत्तर-वायव्य में अटैच स्नानघर के कारण मकान का उत्तर-ईशान कट जाना, खुले स्थान के उत्तर में स्थित सेप्टिक टैंक, मकान के उत्तर में स्थित शौचालय तथा इस सेप्टिक टैंक एवं शौचालय का वायव्य के शयन-कक्ष के उत्तर-ईशान में आना, आग्नेय कोने में स्थित भूमिगत पानी का टैंक, ईशान कोने में रखा गया गैस का चूल्हा, हाल तथा स्नानघर के उत्तर-वायव्य एवं दक्षिण-नैत्र+त, वायव्य के कमरे के पूर्व-आग्नेय और चारदीवारी के दक्षिण में स्थित दरवाजे इत्यादि, वास्तु-दोषों के दुष्परिणाम ही आपके जीवन को समस्याग्रस्त स्थिति में परिवर्तित करने में अहम भूमिका निभा रहे है।

यह अनुभव आप स्वयं भी प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त कर चुके हैं कि मकान के वास्तु-दोषों के दुष्परिणामों से निवृत्ति प्राप्त करने के लिये, मकान में किसी भी तरह के यंत्र स्थापित करके समस्याओं से समाधान प्राप्त करने की बातें सोचना, एक दिवास्वप्न देखना मात्र है, जिसका साकार होना नामुमकिन है। आपकी समस्याओं से राहत तथा आर्थिक उन्नति प्राप्त करने के लिये अपेक्षित फेरबदल:-

  • आग्नेय कोने में स्थित भूमिगत पानी के टैंक को मिट्टी से भरकर बंद करके, खुले स्थान के ईशान कोने से थोड़ी जगह छोड़कर पूर्व-ईशान में एक नया भूमिगत पानी का टैंक तथा आवश्यक्तानुसार उत्तर-ईशान में नया बोरवेल बनाये।
  • हाल के ईशान कोने में रखे गये गैस के चूल्हे को, हाल के आग्नेय कोने में स्थानान्तरित करे।
  • उत्तर में स्थित सेप्टिक टैंक को साफ करवाकर मिट्टी से भरकर बंद करके वायव्य कोने से थोड़ी जगह छोड़कर उत्तर-वायव्य में नया सेप्टिक टैंक बनाये।

आर्थिक उन्नति प्राप्त होने के पश्चात, आपकी समस्याओं से समाधान के लिये अपेक्षित फेरबदल:-

  • मकान के उत्तर में स्थित स्नानघर एवं शौचालय को तोड़कर हटाये तथा मकान की उत्तर की दीवार से थोड़ा खुला स्थान छोड़कर, पश्चिम की दीवार से लगाकर नया स्नानघर एवं शौचालय इस तरह से बनाये कि यह नव-निर्मित स्नानघर एवं शौचालय, वायव्य के कमरे के उत्तर-वायव्य के हिस्से तक ही आये।
  • हाल के उत्तर-वायव्य एवं दक्षिण-नैत्र+त, वायव्य के कमरे के उत्तर-वायव्य एवं पूर्व-आग्नेय और चारदीवारी के दक्षिण में स्थित दरवाजों को, हाल के उत्तर एवं दक्षिण में आमने-सामने, वायव्य के कमरे के उत्तर-ईशान एवं पूर्व- ईशान और चारदीवारी के दक्षिण-आग्नेय में स्थानान्तरित करे।
  • नैत्र+त के कमरे के फर्श की ऊँचाई बढ़ाये।

यह सभी फेरबदल, अगर आप उपरोक्त दिये गये क्रमवार से करवायेंगे तो फेरबदल पूरे होने तक आपको व्याधान का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपरोक्त संभावित फेरबदल करवाने के बाद मात्र कुछ ही दिनों में आप स्वयं यह महसूस करेंगे कि सही वास्तु-परिवर्तन, मानव जीवन में पैदा होने वाली सभी समस्याओं का समाधान करके, जीवन को समस्यारहित एवं समृद्धिदायक स्थिति में परिवर्तित करने में शत-प्रतिशत सक्षम होते हैं।