The Solution for any problem through Vaastu.

T.R. Bhandari's

Bhandari Vaastu Consultancy वास्तु विषय की सार्थकता | Bhandari Vaastu Consultancy | Indian Vaastu | Vaastu Shastra | Hyderabad | India

वीधि शुला : सड़कों के शुभ व अशुभ प्रभाव

वीधि शुला : सड़कों के शुभ व अशुभ प्रभाव

मकान वास्तु के सिद्धांतों के अनुसार होने के बावजूद भी, अगर कोई रास्ता मकान तक आकर समाप्त होता है, तब उस रास्ते के शुभ व अशुभ परिणाम भी उस मकान में रहने वालों के जीवन को पभावित करते हैं।

वह रास्ता, जो सीधा मकान पर आकर समाप्त होता है, वास्तु विषय में उसे वीधिशुला कहते हैं। वास्तु के अनुसार अलग-अलग दिशा की वीधिशुला, कुछ शुभ और कुछ अशुभ फलदायक होती है।

चित्र में निर्देशित चार शुभ तथा चार अशुभ वीधिशुलाओं से पाप्त होने वाले पृथक परिणाम :-


दिशा परिणाम
पूर्व-ईशान अत्यंत शुभ एवं समृद्धिदायक ।
उत्तर-ईशान आर्थिक उन्नतिकारक ।
पश्चिम-वायव्य धन लाभ, शरीर की आंतरिक शक्ति और आध्यात्मिक भावना में वृद्धि ।
दक्षिण-आग्नेय धन लाभ, स्वास्थ्य दायक ।
पूर्व-आग्नेय धन हानि, धोखा, छल-कपट, चोरी, अग्नि-भय ।
उत्तर-वायव्य दुश्मनी, मुकदमे, बुद्धि विचलित, आत्महत्या, आर्थिक संकट, कार्य में रुकावट, बुरे व्यसन का शिकार, शुभ कार्य में विघ्न ।
पश्चिम-नैऋत गृह मालिक के जीवन के लिये अत्यंत घातक, दुर्घटना, बीमारी, कर्ज बढ़ना, आत्महत्या, अकाल मृत्यु, मृत्युतुल्य जीवन ।
दक्षिण-नैऋत गृहणी के जीवन के लिये अत्यंत घातक, आर्थिक दरिद्रता ।