The Solution for any problem through Vaastu.

T.R. Bhandari's

Bhandari Vaastu Consultancy वास्तु विषय की सार्थकता | Bhandari Vaastu Consultancy | Indian Vaastu | Vaastu Shastra | Hyderabad | India

घातक वास्तु-दोषों के कारण गंभीर समस्याएँ

प्रश>>: तीन वर्ष पहले यह मकान खरीदकर इसमें रहना शुरू करने के बाद धन-हानि, गृह-कलह, पुत्र एवं पुत्र-वधु के आपस में तलाक इत्यादि कई गंभीर समस्याओं का सामना करने के बाद, एक वर्ष पहले हमने इस मकान को छोड़कर किराये के मकान में रहना शुरू किया था और तब से हम व्यवस्थित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब हम वास्तु के अनुसार सुधार कर इस मकान में रहना चाहते हैं, लेकिन एक वास्तु पंडित ने हमें सलाह दी है कि इस मकान के दक्षिण-आग्नेय में विधी-शुला आने के कारण यह मकान अशुभ फलदायक है। कृपया मार्गदर्शन करे।

उत्तर:मकान के दक्षिण-आग्नेय में आने वाली विधी-शुला के कारण मकान को अशुभ फलदायक बताने की सलाह शत-प्रतिशत गलत है, क्योंकि दक्षिण-आग्नेय में आने वाली विधी-शुला के परिणाम शुभ फलदायक होने के साथ स्वास्थ्य एवं समृद्धिदायक भी होते हैं। इस मकान में स्पष्ट रूप से दृष्टिगत होने वाले वास्तु-दोष:-

  • मकान के पूर्व-ईशान में स्थित सीढ़ियाँ एवं पूर्व-आग्नेय में स्थित स्टोर-रूम का हिस्सा बढा हुआ होने के कारण मकान का पूर्व-ईशान कट जाना।
  • पूर्व-ईशान में स्थित सीढ़ियाँ।
  • दक्षिण-आग्नेय में स्थित भूमिगत पानी का टैंक।
  • मकान के उत्तर-ईशान में स्थित शौचालय।
  • मकान के उत्तर में स्थित स्नानघर।
  • रसोई-घर के पूर्व में स्थित स्टोर-रूम।
  • मकान के पूर्व-आग्नेय, हाल तथा वायव्य के कमरे के पूर्व-आग्नेय एवं उत्तर-वायव्य तथा रसोई-घर के उत्तर-वायव्य एवं दक्षिण-नैत्र+त में स्थित दरवाजे।

उपरोक्त फेरबदल की जानकारी देने के लिये इस मकान की दिशाओं का सही निर्धारण करने के साथ आपकी आवश्यक्ताओं को भी ध्यान में रखना जरूरी है, जो कि बिना स्थल नीरीक्षण के संभव नहीं है। अत बेहतर यही होगा कि अनुभवी वास्तु-विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में उपरोक्त दिये गये घातक वास्तु-दोषों को दृष्टिगत रखते हुए फेरबदल करवाने के बाद ही इस मकान में प्रवेश करे।